भारतीय राजनितिक विकल्प पार्टी राष्ट्रपति और राज्यपाल के पद को समाप्त करके प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के सीधे चुनाव का प्रस्ताव करता है. इसके अलावा, इन पदों पर जनसेवक नागरिकों द्वारा किसी भी दिन बदले जा सकेंगे.
इससे देश राष्ट्रपति और राज्यपाल के पद के बड़े खर्चे से बच जायेगा. साथ ही, ये सुनिश्चित हो जायेगा कि प्रधानमंत्री / मुख्यमंत्री केवल नागरिकों के लिए काम करें न कि लॉबियों और उनके समर्थक सांसदों / विधायकों की खातिरदारी में लगें.
अधिक जानकारी के लिए कृपया अध्याय 6, smstoneta.com/prajaadhinbharat देखें.